India vs West Indies 2023 Schedule | West Indies vs. India Squad for Test, ODI, T20I | Live Telecast

हैलो दोस्तो Fantasytips11 में आपका स्वागत है, इस लेख में हम India vs West Indies 2023 सीरीज के मैच Schedule पर चर्चा करेंगे, मैचों के Schedule की जानकारी से पहले हम इंडिया और वेस्ट इंडीज की रैंकिंग और हाल ही में हुए मैच के बारे में जानकारी देते है।

ICC की रैंकिंग में जहां टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में पहले पायदान में है, वनडे में तीसरे और T20I में पहले पायदान में विराज मान है। वहीं वेस्ट इंडीज टीम टेस्ट क्रिकेट में आठवें,वनडे में दसवें और T20I में सातवें नंबर में विराज मान है।  इंडियन टीम जहाँ अपना लास्ट मैच ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हारी वहीं वेस्ट इंडीज टीम ज़िम्बाम्बे में चल रही ICC World Cup 2023 के लिए Qualify करने में नाकाम रही है।

India vs West Indies 2023 Schedule

India vs West Indies 2023 Schedule

West Indies vs. India सीरीज में दो टेस्ट मैच , तीन वनडे मैच और पांच T20I मैच खेले जायेंगे, जिसका पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई को विंडसर पार्क मैदान में खेला जायेगा। 

इस सीरीज के दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जायेंगे।

India vs West Indies 2023 Schedule के जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

Test

Jul 12, Wed – Jul 16, SunWest Indies vs India 1st Test 2023Windsor Park, Roseau, Dominica
Jul 20, Thu – Jul 24, MonWest Indies vs India 2nd Test 2023Queen’s Park Oval, Port of Spain, Trinidad

ODI

Jul 27, ThuWest Indies vs India 1st ODI 2023Kensington Oval, Bridgetown, Barbados
Jul 29, SatWest Indies vs India 2nd ODI 2023Kensington Oval, Bridgetown, Barbados
Aug 01, TueWest Indies vs India 3rd ODI 2023Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad

T20I

Aug 03, ThuWest Indies vs India 1st T20I 2023Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad
Aug 06, SunWest Indies vs India 2nd T20I 2023Providence Stadium, Guyana
Aug 08, TueIndia vs West Indies 3rd T20I 2023Providence Stadium, Guyana
Aug 12, SatIndia vs West Indies, 4th T20I 2023Lauderhill, Florida
Aug 13, SunIndia vs West Indies, 5th T20I 2023Lauderhill, Florida

 

India Tour of West Indies 2023 Squad List

इंडियन टीम में कुछ फेर बदल हुए है, जहां चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है वहीँ टीम कुछ नए चेहरे शामिल किये है।

टेस्ट और वन डे की कप्तानी रोहित शर्मा को दी है और T20I में कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी है और T20I टीम में नए चेहरे शामिल किये है।

वेस्ट इंडीज टीम मैनेजमेंट ने अभी तक अपनी स्क्वाड घोषित नहीं की ही।

West Indies vs India Squad 2023

India Tour of West Indies 2023 Test Squad

India Squad Test : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर , अक्षर, सिराज, मुकेश, उनादकट, सैनी

India Tour of West Indies 2023 Odi Squad

India Squad Odi : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, चहल, कुलदीप, उनादकट, सिराज, मलिक, मुकेश  

India Tour of West Indies 2023 T20I Squad

India Squad T20I : इशान किशन (WK), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक, सूर्य कुमार यादव (VC), संजू सैमसन (WK), हार्दिक पंड्या (C), अक्षर, चहल, कुलदीप, बिश्नोई, अर्शदीप, मलिक, आवेश, मुकेश

india vs west indies

Dream11 Video

Leave a Comment