India vs Australia Live Score, WTC Final 2023: Updated scorecard, Steve Smith & Travis Head shine slams hundred at Oval

नमस्कार दोस्तों FantasyTips11 में आपका स्वागत है, इस ब्लॉग में हम ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के स्कोरकार्ड (India vs Australia Live Score) के बारे में चर्चा करेंगे। इस मैच की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।

India vs Australia

India vs Australia Live Score

Ind vs Aust Live Score, WTC Final Day 1: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (india vs australia) के बीच मैच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इंडिया ने टॉस जीत-कर बोलिंग करने का निर्णय लिया। जवाब में  ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट ख़वाजा के रूप में जल्दी ही गवा दिया।उसके बाद वार्नर और मारनस लबसचगने ने अर्धसतकिय पारी खेली और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया , ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीन विकेट 73 गवां दिए उसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला, दोनों ने शतक लगाया

Leave a Comment